MS Paint
MS Paint – Microsoft Paint क्या है? MS Paint एक साधारण graphics/drawing editor है जो Windows के हर संस्करण में सम्मिलित होता है. MS Paint उपयोक्ता (users) को साधारण drawing/painting करने की सुविधा देता है तथा कुछ फोटो editing भी MS Paint में कि जा सकती है. MS Paint की विंडो कुछ इस प्रकार की दिखाई देती है . आप भी अपने कम्प्युटर मे अभी MS Paint को open कर इसे देख सकते है. और यदि आपको इसे open करना नही आता है तो कोई बात नही आप ‘ MS Paint को कैसे Open करे ‘ Tutorial से इसे Open करना सीख सकते है. आपने ध्यान दिया हो तो MS Paint की विंडो कई भागों में विभाजित है. आइए हम MS Paint विंडो के इन भागो को क्रम से जानते है. 1. MS Paint Button MS Paint Button MS Paint का एक प्रमुख भाग है. यह बटन menu bar में होता है. इस बटन में MS Paint में बनने वाली फाईल के लिए कई विकल्प दिए होते है. इन Tools की मदद से MS Paint में बनने वाले Documents को Save, Open, Print आदि कार्य किए जाते है. आप Paint Button के बारे में आगे के Tutorials में विस्तार से जानेंगे. 2. Quick Access Toolbar...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें