MS Excel क्या है – What is MS Excel? Home MS Excel, जिसका पूरा नाम ‘Microsoft Excel’ है तथा इसे ‘Excel’ के नाम से भी जानते है, एक Spread Sheet Program है, जो आंकडों को Tabular format में open, create, edit, formatting, calculate, share एवं print आदि करने का कार्य करता है. MS Excel को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है, MS Excel Microsoft Office का एक भाग है. नीचे MS Excel 2007 की विंडो को दिखाया गया है. आप भी अपने कम्प्युटर मे MS Excel को Open कर इसे देख सकते है. यदि आपको MS Excel Open करना नही आता है तो आप ‘ MS Excel को कैसे Open करें ‘ Tutorial से इसे Open करना सीख सकते है. इस Tutorial मे MS Excel को Open करने के कई तरीके बताए गए है. इसे भी पढें : MS Excel को Open करने के 3 आसान तरीको की पूरी जानकारी MS Excel की विंडो को कई भागों में बाँटा गया है. जिन्हे ऊपर चित्र में एक रेखा के माध्यम से नाम सहित दिखाया गया है. आइए MS Excel विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है. MS Excel Window में उपलब्ध सभी टूल्स 1. Office Button Office Button MS Exce...